भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की नयी कार्यकारिणी के कार्य को देखते हुए सदस्यता लेने को लेकर लोगों में बढ़ी दिलचस्पी

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की नयी कार्यकारिणी रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद को गतिशील बनाने में लगातार प्रयासरत है। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद को संचालन करने में सभी सम्मानित सदस्य कोष को मजबूत करने के लिए दूसरों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के वरीय सदस्य श्री वाइ एन नरूला ने पांच आजीवन सदस्यों को जोड़कर अपनी सक्रियता दिखाई है जो वास्तव में रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के प्रति अपनी सहभागिता को दिखाया है।
कार्यकारिणी के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह और सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। आज इसी कड़ी में उन्होंने मीडिया से जुड़े दो लोगों को आजीवन सदस्य बनाया है। मिरर मीडिया के श्री धीरेंद्र राय और श्री राजकुमार जायसवाल 22 स्कोप न्यूज को सदस्य बनाया है।
आज ही आजीवन सदस्य पूर्व धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राधेश्याम गोस्वामी ने चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह के समक्ष अपनी आजीवन सदस्यता को बढ़ाकर पैटराॅन सदस्य के रूप सदस्यता ली।

चेयरमैन के सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल के माध्यम से सभी सदस्यों से अपनी सहभागिता बढाने की अपील की है और सदस्यों को जोड़कर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद को और आर्थिक रूप से मजबूत करने की अपील की है ताकि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के तरफ से आमजनमानस और जरूरतमंदो को और सुविधा दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *