भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज एवं शाहबाज सिद्दिकी ब्लड डोनर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद : नया बाजार स्थित शिव मंदिर मध्य विद्यालय में स्व शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ब्लड डोनर्स संस्था एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज के संयुक्त तत्वावधान में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 73 लोगों ने अपना रक्तदान किया जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं। रक्तदाताओं के मनोबल को बढ़ाने हेतु आयोजकों ने सभी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। संग्रहित रक्त को एसजेएएस हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को दिया गया जिससे कई मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। शिविर को फातिमा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का भी सहयोग प्राप्त हुआ। मौके पर मानव अधिकार प्रोटेक्शन झारखंड प्रदेश के महासचिव मुख्तार अहमद एवं धनबाद जिला के सचिव हाजी जमीर आरिफ ने भी रक्तदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ब्लड डोनर्स संस्था के संस्थापक मो इरशाद आलम एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद, ब्लड डोनेशन प्रोग्राम की नोडल ऑफिसर बेनज़ीर परवीन ने किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ मासूम आलम, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के कार्यकारिणी चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, कांग्रेस नेत्री बिल्किस खानम, वरिष्ठ पत्रकार असद्दुर रहमान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में इरफान आलम, जौहर सिद्दीकी, आसिफ खान, मुसर्रफ अली, अनिक खान, सोएब रहमान, नय्यर आलम, सम्मी खान, नदीम खान, तमन्ना खान, अल्तमश आलम, जमशेद आलम, अली अशरफ, अकील आलम, शाहनवाज आलम, गुलाम अनवर आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *