भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद इकाई की दस डायलिसिस बेड की जरूरत को लेकर धनबाद विधायक ने उपायुक्त से अनुशंसा की


मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वाईस चेयरमैन धनेश्वर महतो, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह एवं आजीवन सदस्य ज्ञानचंद, पिंटू ,राजा तिवारी, टिंकु साव, दीपक ठक्कर ,प्रकाश शर्मा, मानस प्रसुन्न एवं अन्य ने धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा से दस बेड डायलिसिस युनिट प्रदान करने का आग्रह किया जिसे उन्होंने आम गरीब मरीजों की जरूरत को समझते हुए स्वीकार करते हुए उपायुक्त, धनबाद को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु पत्राचार किया। ज्ञात हो कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद इकाई आमजनों की जरूरत को लेकर विभिन्न विषयों एवं रेडक्रॉस भवन में सुविधाओं को लेकर लगातार प्रयासरत है।