भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज,धनबाद को मिले कैंसर के इंजेक्शन को जरूरत मंद मरीज को दिया गया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: पिछले वर्ष अगस्त माह की पहली तारीख को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की नयी कार्यकारिणी के गठन के बाद हीरापुर के एक व्यक्ति ने कैंसर के इलाज में होने वाली बची हुई पैक्ड दवा इंजेक्शन वगैरह भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद को दान स्वरूप दिया गया था ताकि भविष्य में किसी जरूरतमंद मरीज को मुफ्त दिया जा सके। आज उस इंजेक्शन को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के एंबुलेंस के चालक निर्मल गोराई को दिया गया। उन्हें भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के तरफ से मुफ्त दुर्गापुर ले जाया गया। यह जानकारी कार्यकारिणी के चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को दी। चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह और सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के सदस्यों से निर्मल गोराई के इलाज के लिए हर संभव मदद करने की अपील भी की है।
कल दिनांक 27-02-2025 को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के द्वारा रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो,कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक, देवेन्द्र कुमार, नोडल वाहन एवं बेनजीर परवीन, नोडल ब्लड डोनेशन एवं अन्य की उपस्थिति में दो विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल दी गई।
धनबाद के हीरापुर के तिरधांकर मुखर्जी ने रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद को कैंसर की दवाइयां भेंट की