भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने डी नोबेली स्कूल, डिग्वाडीह में रक्तदान शिविर लगा कर 26 यूनिट रक्त संग्रह किया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद/ डिग्वाडीह: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन डी नोबेली स्कूल, डिग्वाडीह में किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन डी नोबेली स्कूल के प्राचार्य फादर सी जी थॉमस एवं नोडल ब्लड डोनेशन प्रोग्राम, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद बेनजीर परवीन के द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
आज के इस विशेष शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के तरफ से संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, नोडल ब्लड डोनेशन बेनजीर परवीन, इरशाद आलम, सुजीत कुमार एवं उज्जवल नायक सहित डी नोबेली स्कूल के सुरेश चक्रवर्ती, सानिया सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे। साथ ही साथ ब्लड बैंक की टीम मनीष के नेतृत्व में उपस्थित थी।