भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने पाथरडीह चैंबर के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 34 यूनिट रक्त संग्रह किए

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आज शहीद दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज ने पाथरडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर एक रक्त दान शिविर आयोजित किया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज के ब्लड डोनेशन प्रोग्राम की नोडल बेनजीर परवीन की अध्यक्षता में रक्त दान शिविर लगाया गया। इसमें मुख्य रूप से पाथरडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार वर्णवाल,अध्यक्ष हरपल सिंह सलूजा एवं अन्य कई पदाधिकारी का सहयोग रहा। शिविर में अशर्फी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के द्वारा 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज के आजीवन सदस्य उज्जवल कुमार नायक एवं इरशाद आलम उपस्थित रहे। ब्लड बैंक की ओर से मनीष एवं उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्वेता किन्नर उपस्थित रहीं।