भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने गोविंदपुर जैप-3 में रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह किया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद के ब्लड बैंक में रक्त की लगातार कमी देखी जा रही है। धनबाद की कई सामाजिक संस्थायें रक्त दान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रह कर सरकारी तथा निजी अस्पतालों को रक्त उपलब्ध करा रही है। आज इसी कड़ी में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज,धनबाद द्वारा गोविंदपुर जैप 3 में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के तरफ से चेयरमैन, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह समेत जैप-3 के जवानों ने रक्तदान किया।
कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कहा कि रक्त की कमी को देखते उन्होने 82 दिन के अंतर में ही दुसरी बार रक्तदान किया है।
आयोजित कैंप में चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, ब्लड डोनेशन नोडल पदाधिकारी बेनजीर परवीन, कुमार मधुरेन्द्र सिंह कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज,धनबाद, आजीवन सदस्य सुजीत कुमार, उज्जवल नायक, मो इरशाद , ब्लड बैंक से संजीत, राजु, शिवप्रसाद, राजकुमार जैप-3 के हवलदार दिवाकर कुमार एवं अन्य ने अपने सहभागिता सुनिश्चित की।
