भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की स्वास्थ्य टीम ने मनियाडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायी

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: पिछले दिनों भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज ,धनबाद ने रेडक्रॉस भवन में आउटडोर स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की है। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है।
इसी संदर्भ में आज दिनांक 27-04-2025 को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के द्वारा मनियाडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा डाॅ प्रमोद कुमार सिन्हा एवं नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाॅ जिम्मी अभिषेक एवं जी एन ओझा ने मरीज़ की जांच की। इसके अंतर्गत मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं दवा दी गई। इस कैंप में निःशुल्क ब्लड शुगर की जांच एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। कैंप में दिव्यांग जन, थैलेसिमिया पेशेंट की भी समस्या से अवगत कराया गया। दिव्यांग सर्टिफिकेट्स, पेंशन एवं अन्य संबंधित विषय पर भी चर्चा कर 48 मरीजों एवं आमजनों ने सेवाओं का लाभ उठाया।
आज के निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप में चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह,कोषाध्यक्ष श्रीमती श्वेताम्बरा पाठक, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह, डाॅ प्रमोद कुमार सिन्हा, डाॅ जिम्मी अभिषेक, जी एन ओझा सहित कई अन्य उपस्थित थे।