भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद में सुविधाओं को बढ़ाने एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए कुमार मधुरेंद्र सिंह ने पदेन अध्यक्ष सह उपायुक्त, धनबाद को पत्र लिखकर ईमेल किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट 

धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की पिछले वर्ष चुनाव के बाद गठित कमिटी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के सुचारू संचालन को लेकर लगातार जागरूक एवं प्रयासरत है। वर्तमान कमिटी के चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त कार्यकारिणी जागरूक होकर सुचारू कार्य कर रही है तथा अपने सीमित संसाधन से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद को एक नये आयाम दे रही है। परिणामस्वरूप भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के कार्यकारिणी चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रेडक्रॉस सोसाइटीज के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिरकत होने का अवसर मिला है। यह भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के लिए गर्व की बात है। 

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद को और सशक्त बनाने के लिए चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पत्राचार कर एवं मौखिक बात कर लगातार प्रयासरत रहते हैं। आज उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद की पदेन अध्यक्ष सह उपायुक्त, धनबाद को पत्र लिखकर ईमेल कर स्थानीय विधायक के डीएमएफटी के अंतर्गत दिए गए प्रस्ताव जिसमें रेडक्रॉस भवन में खाली पड़े जगह पर दस डायलिसिस बेड लगाने की बात कही गई थी उसे लगाने की मांग की है। साथ ही पूर्व सचिव के कार्यों को कार्यकारिणी के सदस्य को कार्य सौंपने की मांग की है ताकि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के लंबित पड़े कार्य पूरे किए जा सकें। उन्होंने बिजली के बकाए बिल के भुगतान के लिए कल्याण विभाग से बात कर सुलझाने की अपील की है। चूंकि कल्याण विभाग के अंतर्गत वहां विभाग चल रहे हैं तथा बिजली का 75% वो खपत कर रही है इसलिए बकाए बिल का 75% कल्याण विभाग दे। ज्ञात हो कि पिछले महीने जेवीवीएनएल ने साढ़े सात लाख रुपए बिजली बकाए होने की वजह से बिजली काट दी गई थी। कई दिन कटे रहने के बाद चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने पदेन उपाध्यक्ष सह सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के हस्तक्षेप से बिजली विभाग से वार्ता कर बीस हजार रुपए जमा कर बिजली चालू कराई गई थी। उन्होंने पदेन अध्यक्ष सह उपायुक्त, धनबाद से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद को आवश्यक खर्च के लिए मद स्वीकृत करने की अपील की है। कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी समिति अपनी तरफ से भवन के रंग रोगन, 70 फुट टूटी बाउंड्रीवाल के मरम्मतीकरण करवाई है। साथ ही अपने प्रयास से रेडक्रॉस भवन पर ग्लोसाइन बोर्ड लगाने की प्रक्रिया शुरू होकर लगाए जा रहे हैं। 

उन्होंने पत्र की प्रति राष्ट्रपति सहित झारखंड के राज्यपाल को भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed