भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद की नोडल पदाधिकारी,ब्लड बेनजीर परवीन को उत्तर प्रदेश में रक्तदान पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया


मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद की कार्यकारिणी सदस्य सह नोडल पदाधिकारी,ब्लड बेनजीर परवीन जो रक्तदान के प्रति जागरूक करने से लेकर कैंप आयोजित करने के साथ साथ रक्त विरांगना भी है। उनके इसी प्रयास को लेकर दिनांक 04-05-2025 को उत्तर प्रदेश के दुद्धिनगर सोनभद्र में प्रगति फाउंडेशन के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रक्त क्रांतिवीर सम्मान समारोह में उनके राष्ट्रसमर्पित रक्तदान एवं समाज के प्रति किए गए सेवा के लिए क्रांतिवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में बिहार, बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 18 राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से आए रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के लिए यह गर्व की बात है कि उनके नोडल पदाधिकारी, ब्लड बेनजीर परवीन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।