भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी,धनबाद में दिव्यांगों के बीच यंत्र का वितरण

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी लोगों के लिए आपदा प्रबंधन के कामों के अलावा सामाजिक दायित्व का निर्वहन सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर करती है। आज ऐसा ही एक कार्यक्रम भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद में राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगों को यंत्र हेतु चयनित किया गया। शिविर में तीन सौ दिव्यांगों का जांच किया गया। जिसमें से एक सौ अस्सी दिव्यांग को यंत्र हेतु चयनित किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी की अनुशंसा पर कुल दस दिव्यांगों शंकर ठाकुर, मटकुरिया, अमीन अख्तर वासेपुर, जीतू कुमार, शिवली बाड़ी निरसा, आलोक तिवारी कुमारडुबी, बबलू साहब, बड़की बाऊआ, पुनी कुमारी बड़की बाऊआ, अनवर हुसैन चिरकुंडा, शशि लाल कतरास को व्हील चेयर प्रदान किया गया। दो दिव्यांग को बैसाखी प्रदान किया गया।
इस शिविर में राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान रांची के तरफ से डॉक्टर सुधीर राजेश रंजन सामल एवं जॉन रोबोट पट्टा उपस्थित हुए।
साथ ही डीडीआरसी के सुनील कुमार सिंह ,
ऑडियोलॉजिस्ट गणेश चक्रवर्ती ,स्वेतांबरा पाठक उपस्थित थी। शिविर को सफल बनाने में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ,कुमार मधुरेंद्र सिंह ,आशीष अग्रवाल ,देवेंद्र कुमार ,लीला माजी,दिलीप सिन्हा एवं लक्ष्मी नारायण का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed