भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी भवन में 190 लोगों को वैक्सीन दी गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों की जागरूकता धीरे-धीरे नजर आने लगी है। जिले के सभी टीका करण कैंप में लोगों का आना लगातार जारी है।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी धनबाद में भी पिछले 11 दिनों से 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। रेडक्रॉस के संयुक्त सचिव श्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिन्होंने पहली डोज कोविशिल्ड ली है उन्हें 45 दिन के बाद ही दूसरी डोज दी जायेगी। उन्होंने कहा कि
आज पहली डोज लेनेवाले 110 लोगों को कोवैक्सिन की डोज दी गई जब कि दूसरी डोज लेनेवाले 80 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन दी गई। उन्होंने कहा कि कल यानि 14-05-2021 को भी दोनों तरह की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। आज कुल मिला कर 190 लोगों को वैक्सीन दिया गया।
रेड क्रॉस के सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह ने 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के लिए रेड क्राॅस सोसाइटी भवन, धनबाद को भी वैक्सीनेशन सेन्टर बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रेड क्राॅस सोसाइटी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
आज के इस कैंप को सफल बनाने में धनबाद सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉ विकास राणा, रेडक्रॉस के सचिव श्री कौशलेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री जीतेन्द्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष श्री दिलीप सिन्हा, विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य सह मुख्य आयुक्त, हिन्दुस्तान स्काउट के श्री आशीष अग्रवाल,श्री सुजीत कुमार, लीला माजी, वीरेन्द्र कुमार,लक्ष्मीनारायण, स्वास्थ्य केंद्र के कपिल , लालेन्द्र कुमार ,ज्योति ,राहुल , अर्चना , अर्पणा कुमारी, सब्जा कुमारी, नीलम कुमारी,सोनू कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।