भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि के साथ भोजन वितरण कार्यक्रम
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना महामारी कोविड 19 की वजह से हमारा देश लाॅकडाउन से अब अनलाॅक फेज से गुजर रहा है। सरकार ने धीरे-धीरे अपने सभी क्रियाकलाप को खोलने की अनुमति देने की शुरूआत कर दी है । आज भी गरीब जरूरतमंद लोगों के सामने भोजन की कमी एक समस्या बनी हुई है । अभी भी इन कमजोर वर्ग के लोगों के लिए देश भर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । ऐसी ही एक समाजसेवी संस्था भारतीय एकता शेर सेना की और से भी लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।
आज भोजन वितरण के पहले सभी लोगों ने चीन के नापाक हरकत में शहीद देश के वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित किए गए । सभी लोगों ने एक स्वर में चीन के कायरता पूर्ण हरकतों की भतर्षणा की।
आज रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा स्टाॅल लगाकर जरूरतमंद भूखे लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया । पैकेट वितरण की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के सचिव श्री रमेश पान्डे ने की । भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता ने श्री रमेश पांडे को अंगवस्त्र ओढा कर सम्मानित किया । आगंतुक अतिथि ने भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा की तारीफ की एवं सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाने की महत्ता एवं हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोकर लोगों को जागरूक रहने को कहा ।
इस अवसर पर श्री मृत्युंजय कुमार चौरसिया, श्री श्याम महतो , श्री रंजन कुमार, श्री सोनु कुमार आदि उपस्थित थे । जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम अभी लगातार जारी रहेगा ।