भारतीय स्टेट बैंक के जोनल ऑफिस के स्थानांतरण के विरोध में प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धनबाद स्थित भारतीय स्टेट बैंक के जोनल ऑफिस के स्थानांतरण का जिन्न फ़िर से सक्रिय हो गया है। पिछले वर्ष इसी मुद्दे को लेकर विभिन्न प्लेटफार्म पर से जबरदस्त विरोध के बाद स्थानांतरण को स्थगित कर दिया गया था। सांसद श्री निशिकांत दुबे के देवघर के प्रति विशेष लगाव की वजह से एवं कोयलांचल के प्रति द्वेष की वजह से सभी बड़ी योजनाओं को संथाल परगना विशेषकर देवघर में ले जा रहे हैं। इसे स्थानीय सांसद की निष्क्रियता कहें या सांसद श्री निशिकांत दुबे की वहां के लोगों के लिए चपलता। आज जब स्थानांतरण की बात फिर से आ रही है तो धनबाद में फिर से सोशल मीडिया एवं ट्वीटर पर सक्रिय लोगों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी , माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को ट्वीट कर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। आज इसी सिलसिले में धनबाद के उधोगपति एवं व्यवसायी तथा जीटा के महासचिव श्री राजीव शर्मा एवं पुराना बाजार चैंबर के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं सचिव तथा समाजसेवी श्री सोहराब खान ने ट्वीट कर धनबाद को झारखंड की आर्थिक राजधानी के रूप का हवाला देते हुए भारतीय स्टेट बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय को यहाँ की जरूरत बताया।