भारत कोकिंग कोल लिमिटिड के कोलकर्मी कोयला नगर वासियों आप सभी को कोल इंडिया लिमिटेड के 46वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई।

0

🍁 प्रेस विज्ञप्ति। 🍁
भारत कोकिंग कोल लिमिटिड के कोलकर्मी कोयला नगर वासियों आप सभी को कोल इंडिया लिमिटेड के 46वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई।
🙏🏻 सभी को नमस्कार। 🙏🏻
आज दिनांक 01 नवम्बर 2020 दिन रविवार, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, विक्रम संवत 2077 को सुबह 07:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक कोयला नगर, धनबाद के मध्य स्तिथ मानसरोवर छठ तालाब का कायाकल्प के तहत कुसुम विहार वार्ड संख्या -23 एवं कोयला नगर वार्ड संख्या -24 से दुर्गा पूजा कमिटी, कोयला नगर के सभी गणमान्य सदस्यों ने आकार अपना – अपना श्रम दान दिया, जिसमें कोयला नगर के मध्य स्तिथ मानसरोवर छठ तालाब का कायाकल्प को बदलकर उसे साफ सुथरा किया गया। सभी अपने – अपने स्वेक्षा से श्रम दान देने के लिए एक जुट हुये थे। ये श्रम दान पूरे चार धंटे तक चला, लगभग पच्चीस लोग विशाल संख्या में उपश्थित होकर अपना – अपना सहयोग दिए जिनमे प्रमुख रूप से श्री अरुण कुमार सिंह, श्रीमति संतोषी आनंद, श्री अरुण पांडे, श्री ऋषिकेश सिंह, श्री आर. के. शर्मा, श्री उदय सिंह, श्री राजीव कुमार बोस, श्री तुसार कांति तिवारी, श्री शांतनु बनर्जी, श्री पवन चौधरी, श्री हरदेव पासवान, श्री राजेश राम, श्री जितेंद्र महतो, श्री भोला ठाकुर, श्री राजकुमार, श्री किशोर कुमार मिश्रा एवं मुख्य रूप से श्री अमित कुमार शरण अन्य लोगों ने भाग लिया और संकल्प लिया गया कि मानसरोवर छठ तालाब का समय – समय पर कायाकल्प को बदलकर उसे साफ सुथरा करने का प्रयास रत रहेंगे एवं सभी अपना – अपना स्वेक्षा से श्रम दान दिया करेंगे।
🙏🏻💐🌹💐🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *