भारत जोड़ो की बात, आमजनो के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों के बीच जिला कांग्रेस

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज भारत जोड़ो की बात आम जनों के तहत धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जोड़ाफाटक रोड में दुकानदारों के बीच सघन अभियान चलाया तथा इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के अध्यक्ष श्री बीएन सिंह से जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्री एंड कॉमर्स कार्यालय में उनसे चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो की बात आम जनों के साथ का उद्देश्य देश में व्याप्त बढ़ती बेरोजगारी, स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय पर मोदी सरकार द्वारा सैकड़ों रुपए बहाने के बावजूद देश में कुशल कामगारों की संख्या दो फ़ीसदी होना, गिरती अर्थव्यवस्था, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, बढ़ती महंगाई, कच्चे तेलों के दामों में कमी होने के बावजूद आम जनों को राहत ना देना। देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें कम ना करना आदि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक कर भाजपा सरकार की विफलताओं एवं राहुल गांधी की देश को बचाने तथा नफरत की आग को मोहब्बत के पैगाम से मिटाने के लिए चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा के उद्देश्यों को एवं भाजपा के नौ साल जनता बे हाल से संबंधित मुद्दों को घर-घर तक पहुंचाना ताकि आगामी 2024 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना एवं देश की जनता को राहत देकर राहुल गांधी के सपनों को साकार करना है।

इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका, दिनेश सिंह, सचिव प्रभात सुरोलिया, इरफान खान चौधरी तथा अरविंद सैनी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *