भारत सरकार द्वारा चावल की ई-नीलामी झारखंड में भी
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: खुले बाजार में चावल की उपलब्धता बढ़ाने और इसकी कीमतों को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार ई-नीलामी के माध्यम से चावल को बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है। भारतीय खाद्य निगम के झारखण्ड क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि ई-नीलामी के माध्यम से चावल खरीदार जैसे डीलर, मिलर, ट्रेडर आदि एक मीट्रिक टन और अधिकतम बोली 2000 मीट्रिक टन में भाग ले सकते हैं। चावल की क़ीमत 30 से 31 रु पड़ेगा। ट्रांसपोर्टिंग चार्ज जोड़ने के बाद मूल्य में पचास पैसे से एक रु की बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया पिछले सप्ताह से ही ई-नीलामी शुरू कर दी गई है। वर्तमान में चावल का स्टॉक पर्याप्त है। ई-नीलामी प्रत्येक बुधवार को की जाएगी। झारखंड क्षेत्र के विभिन्न डिपो में पड़े ओएमएसएस-डी के तहत चावल की बिक्री के लिए अगली बोली 14 अगस्त को झारखण्ड के सात डिपो से होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एफसीआई के डिवीजनल मैनेजर चक्रपानी सिद्धार्थ, धनबाद मैनेजर राहुल कुमार,क्वालिटी कण्ट्रोलर अरुण कुमार भी मौजूद थे।