भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति एवं मुस्कान एक प्रयास संस्था ने रक्तदान शिविर आयोजित कर 61 यूनिट रक्त संग्रह किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
रक्तदान शिविर में 61 यूनिट ब्लड संग्रह
धनबाद.रविवार को भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति एवं मुस्कान एक प्रयास के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्त दान शिविर का आयोजन एसजेएएस अस्पताल में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो उपस्थित हुए। चुनाव आयोग द्वारा नामित किए गए चुनाव आईकॉन श्वेता किन्नर, मधु सिंह,भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव सह युवा संघर्ष मोर्चा संयोजक दिलीप सिंह, प्रशांत बनर्जी,सतीश सिंह, बिट्टू मिश्रा, राधेश्याम गोस्वामी, अखिलेश सिंह, पिंकी गुप्ता,शेखर गुप्ता, ललिता सिंह, सुषमा प्रसाद आदि मौजूद रहे।
एसजेएएस हॉस्पिटल के डॉक्टरो की टीम में मुख्य रूप से डॉ सुदीप पांडे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक मनजीत सिंह ने कहा कि धनबाद जिले में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए भारत स्वाभिमान न्यास और मुस्कान एक प्रयास के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन समय- समय पर किया जाता है। धनबाद के किसी भी मरीज की मौत रक्त की कमी से नहीं हो यही कामना करते हैं।
मुस्कान एक प्रयास के संस्थापक ललिता चौहान ने कहा कि निरसा के रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा लिया।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव दिलीप सिंह ने मुस्कान एक प्रयास संस्था और भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति के इस पहल की सरहाना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनोज सिंह, रविंद्र प्रधान, विजय कुमार, विशाल,झूलन मिश्रा, पप्पू मिश्रा,रंजीत साव,प्रकाश कुमार, तरुण अग्रवाल, बंटी सिंह,महेश कुमार,जसपाल सिंह,राजू, काजल बाउरी , वंदना, मोहम्मद हाश्मी,नेहा कपूर,दीपक मिश्रा,गौरव रवानी, महेश मिश्रा,गौतम रवानी,रवि सिंह चौहान आदि का योगदान रहा।