भीम आर्मी ने मनाया पांचवा स्थापना दिवस समारोह
गोड्डा कार्यालय
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज भीम आर्मी.भारत एकता मिशन का 5 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक रंजीत कुमार ने करते हुए कहा की आज बहुजनों के अधिकारों के लिए संवैधानिक तौर पर संघर्ष करने वाले एक मात्र संगठन है जो भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण के नेतृत्व में दिन रात न्याय की पक्ष व अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने को लेकर तैयार रहती है। कहा कि भीम आर्मी एक गैरराजनैतिक पढ़े.लिखे समझदार युवकों का संगठन हैएजो शोषित एवं वंचित लोगों के हक की आवाज उठाती है। भीम आर्मी संविधान पर पूर्ण विश्वास करती है और संविधान का सम्मान करती है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को स्वार्थ भाव से संवैधानिक रूप से गरीब ,वंचित,असहाय लोगों के अधिकार व न्याय के लिए संघर्ष करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आशीष अम्बेडकर ,माखन कुमार अम्बेडकर ,अनिरूद्ध कुमार ,विकास कुमार ,सुमन अम्बेडकर,चंद्रशेखर कुमार आदि उपस्थित थे।