भीम आर्मी ने हाथरस कांड पर जताया आक्रोश

0

गोड्डा कार्यालय     

हथरस गैंगरेप के विरोध में आज स्थानीय अशोक स्तम्भ पर भीम आर्मी के द्वारा प्रतिवाद सभा का आयोजन  जिलाध्यक्ष माखन अम्बेडकर व महासचिव नीलेश मेहरा के नेतृत्व में किया गया। मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक रंजीत कुमार ने प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  हाथरस के चंदवा थाना के बुल गढ़ी गांव के चार अपराधियों द्वारा युवती की हत्या कर दिये जाने के बाद पीड़िता का गर्दन मरोड़ कर जीभ काट लिया गया जहाॅ हाथरस पुलिस प्रशासन की जातिवादी मानसिकता और उपेक्षा के कारण मामले में विलंब से प्राथमिकी दर्ज की गई । कहा कि मोदी और योगी के राम राज्य में लगातार बलात्कार, हत्या और अमनावीय घटना को लेकर प्रदेश में उत्पीड़न जारी है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि निर्भया रेप कांड पर भाजपा सहित आरएसएस, बजरंग दल के हिंदू नेता लगातार हल्ला मचा रहे थे किंतु आज सब चुप हैं और सड़कों पर मोमबत्ती जलाकर विरोध करने वाले लोग घरों में चिपके हुए हैंै। प्रदेश संयोजक ने घटना की घोर निंदा करते हुए ऐसे कुकृत्य और संवेदनशील मामले को जघन्य अपराध बताते हुए घटना में आरोपी चारों अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में शीघ्र सुनवाई कर फांसी देने तथा पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की है। इस मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च भी निकाला और घटना पर विरोध जताया । मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष माखन अम्बेडकर, महासचिव नीलेश मेहरा,फिरदौश आलम,शाह हुसैन, अहसान अली,हरेराम कुमार, आशु कुमार, तपेश मिर्धा,मुकुल अम्बेडकर,इंद्रदेव दास गौतम ,बिनोदए रोशन,बूटा सिंह दास,आशीष अम्बेडकर, अशोक कुमार, ऋषिकेश मेहरा,गंगाराम,आर्यन कुमार, प्रदीप दास,सुनिल,कुंदन कुमार, गौतम कुमार, फत्तू कुमार, रंजन कुमार उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *