भीषण ठंड के मद्देनजर अलाव जलाने की मांग
गोडडा कार्यालय
जिले भर में पिछले कई दिनों से पड़ रहे भीषण ठंड के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की परेशानी इन दिनों बढ़ गई है स मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ठंड के मद्देनजर शहर में झुग्गी. झोपड़ी में रहने वाले लोगों, रेन बसेरा ,मुसाफिरखाना के अलावा शहर के विभिन्न चौराहों पर शाम ढलते ही अलाव की व्यवस्था कर दी जाती थी जिससे गरीब . गुजरे एवं जरूरतमंद लोगों को भारी राहत मिलती थी लेकिन इस वर्ष कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों में हैरानी का आलम है स मालूम हो कि देश का सबसे बड़ा कोयले का खुला कोयला खदान जिले के ललमटिया क्षेत्र में है जहां इस खुले खदान से देश के विभिन्न सुपर थर्मल पावर को कोयले का प्रेषण किया जाता है बावजूद जिले में पड़ रही भीषण ठंड में जरूरतमंद लोग ठंड से कंपकपाने के लिए मजबूर हो गए हैं स शहर के बुद्धिजीवियों ने उपायुक्त से जिले में पड़ रही ठंड के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से लेकर रैन बसेराए झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों एवं अन्य जगहों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।