भूख से डाक्टर की मौत सभ्य समाज के लिए कलंक
भूख से डाक्टर की मौत सभ्य समाज के लिए कलंक
गोडडा कार्यालय
जेल चिकित्सक बिजय कृष्ण श्रीवास्तव की मौत की घटना पर वार्ड पार्षद सह फैम के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने चिंता जाहिर कर कहा है कि कोवीड की शुरूआत मे ही प्रसाशन और सरकार के समक्ष पत्राचार के माध्यम से भूख के कारण मौत की आशंका जताई थी जो अपने ही गृह जिला में सत्य हो गई। उन्होंने कहा कि कई मंचो पर मध्यम वर्गीय परिवार की इस महामारी में दुर्दशा से सरकार को अवगत करवाते हुये मदद की गुहार लगाई है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण टूटे मध्यम वर्गीय परिवार के मदद के लिये सरकार से मदद की आवश्यकता है । उन्होंने सरकार से सभी वार्ड पार्षदों को दस हजार की राशि देने का अनुरोध कर कहा कि आकस्मिक स्थिती में लोगों की मदद कर किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन अगर ईमानदारी पूर्वक किया गया होता तो आज भूख से मौत का कलंक गोडडा जिले पर नहीं लगता।