होम भेलाटांड के ग्रामीणों ने रैयतों के ऊपर झूठे मुकदमे को लेकर बरवाअड्डा थाने का घेराव किया AnantSoch March 29, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टआज दिनांक 29/03/2023 को सैकड़ो ग्रामीणो के द्वारा भेलाटांड़ के रैयतों पर झूठे मुकदमे दायर करने के विरोध में बरवाअड्डा थाना का घेराव किया गया।भेलाटांड़ के रैयतों ने कहा कि भेलाटाड खाता न० 81, मौजा न० 89, प्लॉट न० 827 पर फ़र्ज़ी दस्ताबेज के माध्यम से ख़ातियानी रैयतो के जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए केरिया महताईन्, पति श्री प्रेम बहादुर के द्वारा थाने में रंगदारी और छिनतई का झूठा मुकदमा दायर किया गया है। जिसमे गोविंदपुर अंचल अधिकारी, बरवाड्डा थाना प्रभारी एवं एएसआई कन्हाई लाल मंडल के मिली भगत है।इससे पूर्व भी इसी जमीन के लिए एक रैयत पर जो 74 वर्ष के वृद्ध है उसपर रेप एवं छिनतई का झूठा मुकदमा किया गया था। जिसके अनुसंधान में इस झूठे मुकदमा को निरस्त भी कर दिया गया था।उक्त भूमि पर 2022 से अभी तक अनुमंडल पदाधिकारी एम पी केस संख्या 1577/22 चल रहा हे जो दोनो पक्ष के विरूद्ध है।उक्त भूमि पर केरिया महताइन पति प्रेम बहादुर, गुड्डू देवी, रेनू देवी, अजय कुमार, ज्योति देवी एवं सोमनाथ शांतिकारी उर्फ़ सुरज प्रसाद इन सभी व्यक्तियों के द्वारा गैर कानूनी रूप से भेलाटांड़ के उक्त रैयत की जमीन पर चार दीवारी का निर्माण किया जा रहा था जैसे ही इसकी जानकारी रैयत को मिली तो वे उक्त स्थान पहुँचे ओर उन सभी को कार्य करने से मना किया तो वंहा मौजूद काले रंग की स्कार्पियो सहित 15 से 20 लोग बन्दुक दिखा कर रैयती महिलाओ को मारा गया एवं बैज्जत किया गया एवं रैयती मोहिनी देवी के 60-70 हजार का चैन छीन् लिया गया। जिसके बाद कैरिया महताइन व उनके पूरे परिवार के द्वारा रैयतों पर मार- पीट एवं छिनतई कर झूटा मुकदमा किया गया औऱ फिर से रैयतो को फंसाने का काम कर रही हैं।यह जानकारी आजसू महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने दी। उन्होंने बताया की थाना घेराव में मुख्य रूप से आजसू के बीबीएमकेयू प्रभारी श्री हीरालाल महतो, मासस नेता गणेश चौरसिया, बिशु मंडल, आजसू महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि श्री दयानंद महतो, सचिन महतो, आजसू के केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, संतोष कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह, समाज सेवी लाली महतो, महिला नेत्री लक्ष्मी महतो, सदानंद महतो, विशाल महतो, बबलू महतो, मासस के चेतू महतो, सचिन दास, जीतू पासवान, दिलीप सिंह, बिनोद पासवान, छोटे सिंहा, लीलू महतो, राजा दास, मुकेश सिंह, अजय महतो, मुनकी देवी, उर्मिला देवी, पूजा कुमारी, मागा प्रसाद महतो, दामोदर महतो, पंकज महतो, परिमल महतो, उमेश महतो, रंजीत महतो, शक्ति महतो, सुजीत महतो, फुचा महतो, दिग्म्बर महतो, राजू महतो, सुरेश प्रामाणिक, अर्जुन महतो, राजू गोप, विकास कुमार, विक्की कुमार, विवेक महतो, रमेश महतो, बीरबल महतो, प्रकाश महतो, शितलाल महतो, विकास गोप, राजीव महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। Continue Reading Previous सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने राजगंज में अवैध कोयला लदे 12 ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई कीNext कुमार मधुरेंद्र सिंह के राष्ट्रपति को लिखे पत्र पर संज्ञान लेकर सहारा समूह को भुगतान करने के आदेश के लिए धन्यवाद पत्र More Stories होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 होम पार्क मार्केट, हीरापुर में काली पूजा के अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर पंडाल का निर्माण AnantSoch October 31, 2024 0 होम उपायुक्त एवं एसएसपी के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया AnantSoch October 30, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website