मंटू महतो के साजिशाना के खिलाफ आमरण अनशन की घोषणा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

एकड़ा मारपीट कांड में आजसु जिला अध्यक्ष श्री मंटू महतो के नाम के बाद राजनीतिक गरमा गयी है। आजसु के महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने कहा है कि श्री मंटू महतो के राजनीतिक कद बढता देख कुछ राजनीतिक हस्तियां घबरा गई है। मेयर का चुनाव लड़ने के इच्छुक श्री मंटू महतो के राजनीतिक महात्वाकांक्षा को देखते हुए कई दिग्गजों के होष उड़ गए हैं। एक दिग्गज नेता के इशारे पर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है। श्री पप्पू सिंह ने कहा कि इस कांड की जांच एस आई टी से करायी जाये अन्यथा आजसु के तरफ से अगले सप्ताह रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि घटना के वक्त श्री मंटू महतो घर में थे। इसलिए तत्काल सरकार से आग्रह किया जा रहा है कि केस को एस आई टी को देकर जांच करायी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *