मंडल रेलवे अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में किया गया चिन्हित
शनिवार से किया जाएगा प्रारम्भ
उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर मंडल रेलवे अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वैश्विक महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा लोगो के उचित उपचार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के उद्देश्य से सभी सार्वजनिक क्षेत्र के अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों के साथ मिलकर अथवा उनका अधिग्रहण कर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा मंडल रेलवे अस्पताल का दौरा करने के उपरांत शनिवार से अस्पताल अंतर्गत वर्तमान में संचालित आइसोलेशन वार्ड को 42 बेड के कोविड-19 अस्पताल के रूप में प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शनिवार से 6 बेड के आईसीयू एवं 36 बेड के ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता के साथ 42 बेड का कोविड अस्पताल प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में आवश्यक उपकरणों तथा अन्य संसाधनों की उपलब्धता के साथ सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समय-समय पर इसका निरीक्षण जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।