मछुआ सोसाइटी में सदस्य बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

पथरगामा प्रखंड के बारकोप स्थित विनोद मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के सचिव अभिजीत कुमार के द्वारा आज बेलसर के पछीयारी पोखर से मछली लूटे जाने की सूचना पर मौके पर पहूॅचे पदाधिकारियों के समक्ष आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा भारी हंगामा किए जाने की सूचना मिली है। बताया गया है कि सूचना पर पहुंचे  अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजू कमल, पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह और पुलिस बल को ग्रामीणों की भारी भीड़ ने गांव के बाहर हाट के पास ही रोक कर जमकर नारेबाजी की जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा.बुझाकर आपस में बैठक करने पर राजी कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने मछुआ सोसाइटी का सदस्य बनाये जाने की मांग कर पूर्व में बारकोप मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड को आवेदन देने की बात बताई गई । ग्रामीणों ने बताया कि  उक्त पोखर के पानी को पटवन के उपयोग में लाने की मांग की जा रही है लेकिन गांव के दो गुटों के बीच यह विवाद वर्षों से लंबित होने के कारण विवाद का विषय बन गया है। फिलहाल पदाधिकारियों के पहल पर मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यकारिणी की सहमति के आधार पर मौके पर ग्रामीणों को मछुआ सोसाइटी का सदस्य बनाते हुए रसीद काट दिया गया तथा पटवन के लिए आम सहमति भी बनी ।मालूम हो कि इसी विवाद के चलते पूर्व में ग्रामीणों द्वारा पोखर से मछली लूटे जाने की घटना को अंजाम दिया जाता था लेकिन आज हुए समझौते के बाद पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि अब विवाद नहीं होगा।मौके पर ग्रामीण मो०अखलाक, मो०आबिल, मो०मोर्तजा,सुनील चौधरी, हलधर राय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेश कुमार, शंकर पंडित, संतोष कुमार, अनुज कुमार, योगेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *