मजहब की दीवार को तोड़कर रिश्तों का त्योहार है रक्षाबंधन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
भाई-बहन का ऐसा पावन प्यार,गिर जाती है मज़हब की दीवार- यह कहना है,पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री सोहराब खान का जिन्होंने आज अपनी मुंह बोली बड़ी बहन पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल से लगातार सातवें साल अपनी कलाई पर राखी बंधवायी। आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सोहराब खान ने कहा कि भाई-बहन के पावन,पवित्र,प्रेम के अटूट रिश्ते का प्रतीक उनकी मुँहबोली बड़ी बहन पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल ने राखी बांध कर पुनः ये संदेश दुनिया को दिया की मजहब से ऊपर भाई-बहन का प्यार है। कलाई में बंधी राखी कि विशेषता है कि राखी पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की खुश्बू है इस त्यौहार में।अनिता अग्रवाल का सम्मान और हर मुश्किल में उनकी रक्षा मेरा कर्तव्य है। बड़ी बहन अनिता अग्रवाल ने अपना पूरा जीवन दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित किया है। मुझे मेरी बहन अनिता अग्रवाल पर नाज है। वहीं दूसरी तरफ श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि मेरे भाई सोहराब खान एक नेक दिल और जरूरतमन्दों को मदद करने वाले इंसान हैं। ईश्वर ऐसा भाई सब को दे,मुझे मेरे भाई सोहराब पर गर्व है।