मटकुरिया फ्लाईओवर निर्माण के जद में आने वाले 218 परिवार द्वारा पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद के वासेपुर स्थित गुलजारबाग में रह रहे 218 परिवारों को बेघर होने का डर मंडरा रहा है। विनोद बिहारी चौक से आरा मोड़ मटकुरिया तक 3.5 किलोमीटर फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर यह चर्चा में है। फ्लाईओवर निर्माण के जद में आने वाले 218 परिवारों को बेघर होने की चिंता और डर सता रही है। निर्माण कार्य तेजी से हो इसको लेकर अवैध रूप से रह रहे लोगो को प्रशासन ने नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा अब समाप्त होने वाली है। प्रभावित लोग असमंजस में हैं कि आगे क्या होगा, क्या उन्हें कहीं नया घर मिलेगा। इधर धनबाद सदर के अंचल अधिकारी श्री शशिकांत सिंकर ने रेलवे और बीसीसीएल की जमीन को अतिक्रमित बताते हुए सभी को 20 मई को अंचल कार्यालय में हाजिर होकर अतिक्रमण क्यों न हटाया जाए का जवाब देने का नोटिस दिया है। वहीं प्रभावित गरीब परिवार पूर्णवास करने की मांग को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन अंसारी से भी गुहार लगा चुके हैं।
