मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, नगर आयुक्त और एसएसएलएनटी काॅलेज की प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाई
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर नगर आयुक्त ने एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय और जिला स्कूल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय से रैली निकाली गई जो सिटी सेंटर होते हुए कंबाइंड बिल्डिंग में समाप्त हुई।
रैली को रवाना करने के बाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज छात्रों द्वारा साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन लोग घर से बाहर निकाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र के पर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है।
वहीं महिला कालेज की प्राचार्या श्रीमती शर्मिला रानी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है विशेष कर महिलाओं का जबकि पुरे भारत वर्ष में 49 प्रतिशत महिलाओं की आबादी है। इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी महिलाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए इसी को लेकर छात्र छात्राओं के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है।