मत्स्य पालन द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाती सखी मंडल के दीदियां
गोड्डा कार्यालय
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत जेएसएलपीएस के 11 सखी मंडल लाभुकों को मनरेगा डोभाओं में मत्स्य पालन करने के लिए 02 लाख स्पॉन प्रति डोभा सुंदरपहाड़ी के प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन सौरभ के उपस्थिति में वितरित किया गया । इस मौके पर बीपीएम ने जानकारी देते हुये मछली को डोभा में डालनेके साथ-सुरक्षा और सावधानी की जानकारी दी। प्रखंड कार्यालय पोड़ैयाहाट में भी 05 लाभुकों को स्पाॅन वितरित कर बताया गया कि प्रति लाभुक 1500 से 2000 लागत के बाद चार-पाॅच माह के बाद पन्द्रह से बीस हजार रूपए आमदनी होगी जो जीविकोपार्जन का एक सार्थक प्रयास होगा । इस दौरान बीडीओ सुंदरपहाड़ी के साथ में जेएसएलपीएस के जिला आजीविका प्रबंधक,राजेश कुमार राम, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक चंदन कुमार आचार्य उपस्थित थे।