मदर्स डे पर मिशन मां भारती कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष फाउंडेशन के सदस्यों ने पौधा लगाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है एवं कई मौतें भी हो रही है। कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा मौतें ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो रही है। पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने की वजह से भी प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन की कमी हुई है।
ऐसे में धनबाद की समाजसेवी संस्था आयुष फाउंडेशन ने अपनी ओर से एक पहल करने की सोची थी। आज इसी सिलसिले में मदर्स डे पर मिशन माँ भारती के नाम से एक पहल की। कोरोना से इस वर्ष बहुत लोगों की मृत्यु ऑक्सिजन की मात्रा कम होने से हो रही है। ऐसे में संस्था खी सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने 9 मई को मदर्स डे के दिन एक पौधा लगाने की अपील की थी जिसके अंतर्गत लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने घरों में एक एक पौधा लगाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसे सेवा कर के बड़ा करें ताकि आने वाले समय में हमें ऑक्सिजन की कमी की वजह से अपनों को खोना न पड़े। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। लोगों ने अपने अपने घरों में एक एक पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना है और पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है।
संस्था से जुड़े लोगों में श्रीमती लोपामुद्रा मिश्रा, श्रीमती नीतू सिंह,कलाकार श्री गणेश शर्मा सहित कई लोगों ने पौधा लगाया तथा मिशन मां भारती के लक्ष्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।