महसोनी में लगाये गये विभिन्न प्रजातियों के बृक्ष

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय

विधानसभा चुनाव के आहट के साथ फुल विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं का पहल भी बढ़ते देखा जा रहा है। वही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को संपूर्ण रुप से पूरा करने के लिए कार्यकर्ता लगातार अपनी भागीदारी बनाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में जुटा है
महसोनी गांव के आहर के दोनों ओर दर्जनों जदयू के कार्यकर्तायों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम। जदयू प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रभारी गणेश कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि
आज दिनांक 6 अगस्त 2020 को मदनपुर पंचायत के महसोनी ग्राम के जदयू युवा साथीयों के द्वारा बिहार विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली से प्रेरित होकर महासोनी आहार पर दोनों साइड 400 अलग-अलग किस्म के पेड़ लगाए गए। जिसमें आम,जामुन,सागवान, महायोगिनी,शिसम,अमरूद,आमला इत्यादि के पेड़ लगाये गए। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अभिरुचि लेकर जदयू प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रभारी गणेश ने संग साथियों के साथ इतनी बड़ी संख्या में पड़े लगाये। मौके पर सत्यम उर्फ विजय कुमार भाजपा नेता सह प्रदेश सचिव मानव अधिकार प्रोटेक्शन ,सीएम फैन संजीत कुमार ,वार्ड सदस्य 13 मुकेश कुमार वार्ड सचिव सुरेन्द्र कुमार, आयुष कुमार नीतीश कुमार संतलाल कुमार राजू कुमार पिंटू कुमार राहुल राज कुमार अभिषेक कुमार अजय कुमार पप्पू कुमार रवीश कुमार सभी के सहयोग से 400के करीब पेड़ लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *