महागामा एकचारी मार्ग पर शव के साथ यातायात को अवरुद्ध कर

0

महागामा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा

गोड्डा कार्यालय
महागामा प्रखंड के श्रीमत पुर गांव के पास आज हुई एक ट्रक दुर्घटना में 50 वर्षीय रफीक नामक एक व्यक्ति की मौत मौके पर होने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ तकरीबन 10 घंटे तक महागामा एकचारी मार्ग को अवरुद्ध कर जबरदस्त हंगामा किया l बताया गया कि सूचना पर पहुंची महागामा पुलिस को भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया l घटना के संबंध में बताया गया कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और चालक की जमकर धुनाई कर बंधक बना लिया बताया गया कि सूचना पर महागामा पुलिस के साथ अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया l सूचना के मुताबिक प्रखंड प्रशासन ने मौके पर मृतक की विधवा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने ,वृद्धा पेंशन के अलावा सहायता राशि के तौर पर 20 हजार रुपया मुहैया कराए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाए चालक को मुक्त कर पुलिस के हवाले कर दिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *