महागामा में ग्रामीणों की कोरोना पॉजिटिव की हुई जांच
महागामा में ग्रामीणों की कोरोना पॉजिटिव की हुई जांच
गोडडा कार्यालय
महागामा प्रखंड के लहठी पंचायत भवन एवं बैजनाथपुर ग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड.19 हेतु स्वाब कलेक्शन कैंप किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी एवं पंचायत के मुखिया श्रीमती सावित्री हेंब्रम द्वारा 195 ग्रामीणों को 195 व्यक्तियों का स्वाब कलेक्शन लिया गया।इस मौके पर स्वास्थ्य टीम में प्रभारी चिकित्सा प्राधिकारी डॉ निर्मला बेसरा , तरुण दे ,बीपीएम देवेंद्र पंडित, एलटी अब्दुल मन्नान,सीएचओ प्रमिला मुर्मू ,डोली कुमारी, अनीता मुर्मू , राकेश मरांडी एवं अन्य मौजूद थे।