महागामा में प्रस्तावित 300 बेड वाले अस्पताल के निर्माण में राज्य सरकार के साथ एमओयू की प्रक्रिया शेष

0

कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन कहा.

गोडडा कार्यालय   

महागामा कि कांग्रेस विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने आज रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जिले की बदहाल सड़कों और धान के खेत में लगी भनभनिया बिमारी से बर्बाद हुये फसल की जानकारी देकर निराकरण करने की मांग की । इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपकर बताया है कि महागामा सहित जिले भर के  धान के खेतों में लगी धान की बाली लगने के समय भनभनिया बीमारी से हजारों एकड़ में लगे हैं धान का फसल बर्बाद हो गये हैं जिससे  जिले भर के किसानों में भारी मायुसी है। उन्होंने प्रभावित किसानों को अविलंब राहत पहुंचाने की मांग करते हुए  प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुये बताया कि जिले की  एनएच 133 सड़क की स्थिति को काफी दयनीय बन गई है जिसे अविलंब मरम्मत कराने की आवश्यकता है वहीं महागामा में पीडब्ल्यूडी की सड़क की स्थिति अत्यंत चिंताजनक होने से उक्त सड़क पर लोगों का चल पाना काफी मुश्किल हो गया है जिससे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है । उन्होंने इन सभी सड़कों की मरम्मत अविलंब कराए जाने की मांग करते हुये बताया कि मेरे काफी प्रयास के बाद महागामा में कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी ईसीएल के सहयोग से 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनवाने की दिशा में कार्य काफी आगे बढ़ चुका है जिसमें राज्य सरकार के साथ एमओयू की प्रक्रिया शेष रह गई है । उन्होंने इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती महागामा में अस्पताल का निर्माण से जिला वासियों को स्वास्थ मामले के एक बड़े समस्या का समाधान होगा। उन्होंने  महागामा विधानसभा के जनप्रतिनिधि होने के नाते मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेवारी बताते   समस्या के समाधान को लेकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed