महागामा विधायक ने अन्य राज्यों के तर्ज पर बकाये बिजली बील को माफ करने की मांग को कहा-
माफी की कारवाई से राजस्व संग्रह के साथ आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी
गोड्डा कार्यालय
महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह में राज्य के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर महागामा विधानसभा सहित पूरे राज्य में आम उपभोक्ताओं के 10 वर्षों से लंबित बिजली बिल की एकमुश्त भुगतान हेतु शिविर लगाने के साथ बकाया बिजली बिल के 70ः राशि माफ किये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक श्रीमती सिंह ने कहा है कि आम उपभोक्ताओं का बिजली बिल वर्षों से लंबित है जिसके कारण विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटने की खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा है कि आम उपभोक्ता वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आर्थिक के हालात से जूझ रहे हैं तथा वर्षों से लंबित बिजली बिल का ब्याज बहुत हो जाने के कारण बिजली बिल भरने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने पत्र में उल्लेख करते हुए बताया है कि अन्य राज्यों में वर्षो से लंबित बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान के निमित्त 70 प्रतिशत तक बिजली बिल माफ करते हुए एक मुश्त बिजली बिल भुगतान की कारवाई की गई है जिससे राजस्व संग्रह भी हुआ है तथा आम उपभोक्ताओं को राहत भी मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि आम जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर एक मुश्त ब्याज रहित बिजली बिल का भुगतान हेतु शिविर लगाने की दिशा में उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।