महागामा विधायक ने धान बीज किसानों के बीच किया धान बीज का वितरण
गोड्डा संवाददाता
महागामा विधायका दीपिका पांडेय सिंह ने आज मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लैप्स व पैक्स केन्द्र में धान बीज का उद्घाटन कर किसानों के बीच वितरण किया । इस मौके पर विधायक श्रीमती सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को सुनी और समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया l उन्होंने कहा कि पहले हम सभी इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जंग जीत कर सुरक्षित रहें और समाज, राज्य व देश को भी सुरक्षित रखें । कहा की कोई भुखा न रहें इसके लिए झारखंड सरकार दृढ़संकल्पित हैं सरकार के द्वारा गरीब ,असहाय, मजदूर व किसानों के हित में बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं । आप सभी किसान भाइयों लैप्स व पैक्स के माध्यम से सरकार के द्वारा निर्धारित 625 रुपया प्रति बोरा कर गुणवत्तापूर्ण फसल का उपज करें । कार्यक्रम के बाद श्रीमती सिंह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के प्रबुद्धगण निर्मल पोद्दार , द्वारीका भगत , मोती पंडित एवं स्व० पुरुषोत्तम चनानी के घर पहुंच कर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी मौके पर रत्नेश सिंह , डब्लू सिंह , शशांक शेखर सिन्हा , नरेन्द्र आजाद सिन्हा , शत्रुघ्न सिंह, विपिन सिंह , आत्मा पांडेय नयन कुमार राम , पंकज अतुल , मो परवेज मो मुस्तफा , विभुति राम , मनोज राम आदि मौजूद थे ।