महात्मा गांधी के जन्मदिन पर रोटरी द्वारा स्वास्थ्य शिविर
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
मानव सेवा एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था में शुमार रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य वृक्षारोपण,स्वास्थय शिविर, ग़रीब निसहाय के बीच कपड़ा,कंबल गमछा चादर साड़ी वितरण के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे रह रहे वैसे परिवार के बच्चे जो दिल में छेद से प्रभावित है और गरीबता के कारण बच्चे का आपरेशन कराने में अक्षम है उन्हें मुफ्त में आपरेशन कराने के साथ ही कोरोना काल में खाद्य सामग्री,साबुन मास्क का मुफ्त वितरण किया गया। वहीं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर जिले के सहुर गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उक्त आशय कि जानकारी क्लब के सचिव डॉ एस एन भारती ने देते हुए बताया कि उक्त शिविर में अध्यक्ष डा अनन्त शंकर,रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, डा अरुण कुमार के अलावे अन्य चिकित्सकों की सेवा के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें हाइट,वेट ,ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज की मुफ्त जांच सुबह आठ से दस बजे तक की जायेगी।