महादलितों को रेड क्रॉस द्वारा किया गया जागरूक
डॉ आर लाल गुप्ता सूर्यगढ़ा लखीसराय
रविवार की संध्या रेड क्रॉस सोसाइटी लखीसराय के चेयरमैन डॉ रामानुज के नेतृत्व में वाईस चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ फौजी बाबु एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण के चेयरमैन डॉ आर लाल गुप्ता के संयुक्त तत्वाधान में कजरा स्थित नैना बगीचा महादलित टोले में निवास करने वाले दर्जनों महादलितों के बीच मुख्य अतिथि
सहमाल पुर निवासी बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर सह तत्कालीन डी.ए.भी.जमालपुर में कार्यरत शिक्षक राजेश कुमार के उपस्थिति में कोरोनावायरस के लिए साफ-सफाई, रहन सहन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जबकि महादलितों के अध्ययन रत क़रीब आधे दर्जन बच्चों के बीच मास्क वितरण करते हुए मास्क का उपयोग भीड़ भाड़ में करने,मास्क की सफाई आदि को लेकर विवेचना पुर्ण समझाया गया।जिसमें सीआरपीएफ कैंप कजरा के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के सहयोग से उक्त कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर सह शिक्षक राजेश कुमार के द्वारा बच्चों के बीच बिस्कुट एवं टॉफी दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित महा दलितों के बीच सोसायटी के वाइस चेयरमैन ने बताया कि वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना के भयावह स्थिति से निपटने के लिए है जहां गरीबों के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा खाद्य सामग्रियां साबुन मास्क के वितरित की जा रही है वही इन्हें जागरूक करने की भी बेहद जरूरी आवश्यकता है। जिसके बारे में विस्तारपूर्वक महा दलितों को बताया गया। बताते चलें कि नैना बगीचा सहित दर्जनों महादलितों एवं आदिवासी गांव में सीआरपीएफ कजरा के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के द्वारा खाद्य सामग्रियां साबुन वगैरह वितरित की गई है। परंतु उनलोगो में जागरूकता का अभाव देखा गया। वही रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा इन महा दलितों के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान इन्हें नई दिशा दे सकती है जिसके लिए बिहार आपदा प्रबंधन समिति के मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह एवं सोसायटी के फर्स्ट एड ट्रेनिंग के चेयरमैन डॉ आर लाल गुप्ता के साथ ही आगंतुक अतिथि रामपुर के मुखिया पंकज कुमार को मानव सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने को लेकर भूरी भूरी प्रशंसा किया है।