महामहिमों के आगमन को लेकर नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान
चंदन पाल की रिपोर्ट
झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन एवं उप राष्ट्रपति के आगामी 9 एवं 10 दिसंबर के आगमन को लेकर धनबाद नगर निगम शहर को साफ सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त दिखाने को लेकर पिछले दिनों से अभियान चला रही है। ज्ञात हो कि आइआइटी-आइएसएम में स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए राज्य के राज्यपाल एवं उप राष्ट्रपति धनबाद आ रहें हैं।
कल भुइंफोड़ मंदिर से लेकर गोल बिल्डिंग तक अभियान चलाया गया था। आज धनबाद नगर निगम की टीम सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू एवं फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक से लेकर आइआइटी-आइएसएम तक अतिक्रमण अभियान चलाकर दुकानों के आगे लगे शेड्स से लेकर रोड अतिक्रमित कर बनाये गये दुकानों को जेसीबी की मदद से हटवाया। सहायक नगर आयुक्त ने कई दुकानों के आगे पड़ी हुई गंदगी को लेकर जुर्माना भी वसूलने के आदेश दिए। सभी फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें नहीं लगाने की सख्त चेतावनी भी दी है। कई फुटपाथ दुकानदारों तथा अन्य दुकानदारों ने विरोध भी किया। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा।