महामारी से बाजार में रौनक समाप्त ऑनलाइन से बाजार हुआ प्रभावित
गोडडा कार्यालय
कोरोना महामारी के कारण जिले में लगातार मंदी की मार झेल रहे कपड़े व्यवसायियों को दुर्गा पूजा में बाजार की रौनक समाप्त होने से दूकानदारों में मायुसी छा गई है। फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने बताया की लगन, ईद एवं मुहर्रम के बाद दुर्गा पूजा मे अभी तक बाजार में रौनक नहीं लौटने की असल वजह कोविड 19 महामारी है वहीं जिला प्रशासन के द्वारा मेला नहीं लगाने का निर्देश और सादगी से पुजा करने के कई तरह के नियमों के कारण भी इस वर्ष लोगों में त्योहारों के प्रति उत्साह नहीं है।बताया कि आन लाईन बाजार के कारण स्थानीय बाजार को काफी हद तक प्रभावित किया है। उन्होंने लोगों से पड़ोस के दुकानदारों से खरीदारी करनें की अपील करते हुये जिला प्रशासन से खास कर त्योहारों के मौसम में स्थानीय व्यवसाईयों को परेशान नहीं करने की अपील की है। कहा कि व्यवसायीयो ने जिला प्रशासन को महामारी के समय मे हर संभव मदद की है।