महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, राजस्थान एवं दिल्ली से धनबाद जंक्शन पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की होगी कोविड जांच
महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, राजस्थान एवं दिल्ली राज्यों से धनबाद जंक्शन पर आने वाले धनबाद के यात्रियों का शत-प्रतिशत कोरोना जांच ट्रू-नाट एवं आरटी-पीसीआर के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि विगत सप्ताह महाराष्ट्र एवं केरल के अतिरिक्त कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं पंजाब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए 25 मार्च 2021 से धनबाद जंक्शन में आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। परंतु विगत दिनों में राजस्थान एवं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने 27 मार्च 2021 से इन राज्यों के अलावा राजस्थान एवं दिल्ली से आने वाले धनबाद के यात्रियों की शत-प्रतिशत कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि धनबाद स्टेशन अंतर्गत उत्तर द्वार पर धनबाद के रहने वाले निवासियों की कोरोना जांच की जाएगी एवं दक्षिण द्वार पर समीपवर्ती जिलों के रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग जाएगी। आने वाले सभी यात्रियों को क्वारिनटाईन स्टंपिंग के उपरांत ही निकासी की अनुमति दी जाएगी।