महिला और किशोरियों की सुरक्षा के लिये नोडल पदाधिकारी नियुक्त

0

गोडडा कार्यालय              

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने आज यहाॅ जानकारी देते हुये बताया कि कि महिलाओं और किशोरियों तथा बालिकाओं से छेड़खानी करना,सोशल मिडिया पर अश्लील संदेश फोटो भेजकर तंग करना, स्कूल आने-जाने पर फब्तियां कसना और प्रतिकुल टिप्पणी करना,अनावश्यक रूप से लडकों एवं पुरूषों द्वारा पीछा करने के मामले में गोडडा अनुमंडल पुलिस अवर निरीक्षक दीपिका तिग्गा एवं महागामा अनुमंडल में पुलिस अवर निरीक्षक पल्लवी कुजुर को जिले का नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को लेकर उपरोक्त पदाधिकारियों से बेहिचक संपर्क कर समस्या की जानकारी दी जा सकती है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त दोनों पदाधिकारियों के नंबर 9608717992 गोडडा और 8235224704 महागामा जारी कर दिया गया है।कहा कि महिलायें और बच्चियों को किसी भी समस्या को लेकर निर्भीक होकर उपरोक्त नंबर पर कॉल या मैसेज करें उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा तथा उसकी गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *