महिला प्रशिक्षण केंद्र के चालू करने के संबंध में नगर आयुक्त को पत्र, मुख्यमंत्री को भी प्रति

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ लगभग सभी तरह की गतिविधियों को शर्तो के साथ चालू करने की अनुमति मिल गई है वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र जो कोरोना काल से अबतक बंद है पुनः चालू करने की जरूरत है। धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर प्रशिक्षण केंद्र को अविलंब चालू करने की मांग की है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को तत्काल बकाया राशि की भी अविलंब भुगतान की अपील की है। कुमार मधुरेन्द सिंह ने मुख्यमंत्री झारखंड के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोच को साकार करने के लिए नगर आयुक्त से सकारात्मक पहल की उम्मीद रखी है।
उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, प्रधान सचिव, नगर विकास एवं स्थानीय धनबाद एवं झरिया विधायक को भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed