मांगों को लेकर रसोईया संघ का महा धरना
शहर में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
गोडडा कार्यालय
झारखंड राज्य रसोईया संघ द्वारा आज राज्यव्यापी वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय महाधरना कार्यक्रम आयोजित कर अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली द्वारा किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर रसोईया बहनों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा को 9 सुत्री माँग पत्र दिया मांग पत्र में रसोईया एवं संयोजिका बहनों के द्वारा वर्षों से लंबित मानदेय का भुगतान करने, हर माह मानदेय भुगतान की गारंटी देने ,वर्ष में 10 माह के जगह 12 महीने का मानदेय भुगतान करने, योगदान पत्र ,पहचान पत्र एवं ड्रेस मुहैया कराने के अलावा 5 लाख का दुर्घटना बीमा करने एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर मानदेय में वृद्धि करने की मांग शामिल है ।इस मौके पर रसोईया संघ की सुधा जयसवाल,सुरेश्वरी देवी, अनिता ठाकुर, किरन देवी, पिंकी देवी, आदि ने कहा कि गत विधान सभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनने पर रसोईया बहनों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी घोषित करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार के एक साल पूरा होने के बाद भी सरकार रसोईया बहनों से किये वायदे को पूरा करने के अक्षम साबित हो रही है।कहा कि जिले भर के सभी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषाहार का कार्यक्रम जब से शुरू किया गया है तब से वर्तमान समय तक रसोईया बहनें पूरे मनोयोग से सरकार का सहयोग करते आ रही हैं । बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देशभर के लोगों को जहां सरकारी सहायता मिलता रहा वहीं रसोईया बहने एवं संयोजिका अपने मानदेय से वंचित हैं। कहा कि जो महिलाओं का सम्मान करेगा वही झारखंड में राज करेगा इसलिए हमारी मांगे जायज है और आज समय आ गया है सरकार हम रसोईया बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित करें। महाधरना कार्यक्रम में अंजना देवी ,प्रिति कुमारी, अनारो देवी, लक्ष्मी देवी, जया देवी, जानता देवी, रीना देवी, राजकुमारी देवी, सुनीता देवी, सिन्धु देवी, आईना बीबी, भवानी देवी, मरांग मुर्मू आदि उपस्थित थे।