मांगों को लेकर श्रमिकों ने किया एकदिवसीय हड़ताल
ललमटिया कोयला खदान में हड़ताल को लेकर कोयले का प्रेषण कार्य ठप रहा
गोडडा कार्यालय
राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान के सीएचपी में कार्यरत श्रमिकों द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल का कार्यक्रम आयोजित किया गया । बताया गया की श्रमिकों ने आज लगभग 6 घंटे तक सीएचपी साइट पर अपनी मांगों को लेकर कार्य ठप कर जोरदार प्रदर्शन किया। बताया गया कि इस दौरान मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन की अगुवाई में महाप्रबंधक परिचालन ,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक , क्षेत्रीय अभियंता यांत्रिकी एवं विद्युत, सीएचपी इंचार्ज एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर श्रमिकों की मांगों पर निर्णय लिया गया। झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश रंजन के अनुसार प्रबंधन के साथ हुए समझौता वार्ता में सीएचपी कर्मियों को 15 से 20 तारीख के अंदर वेतन का भुगतान करने ,सितंबर 2019 से बढ़ी हुई राशि का एरियर भुगतान अक्टूबर माह तक करने ,सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान देने सहित श्रमिकों के कुल पाॅच मांगों पर सहमति बनी। बताया कि घंटों चले विचार.विमर्श के दौरान प्रबंधन द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद श्रमिकों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया ।