माउंट ब्रेसिया, स्कूल में अचानक क्लास आठवी एवं नौवीं के बच्चे कक्षा में बेहोश

0
चंदन पाल की रिपोर्ट


धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल में लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे एवं बच्चियां आज अचानक बेहोश हो गये। सभी बच्चों को तत्काल स्मार्ट क्लास में किया शिफ्ट किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार आज दिन के 2:30 बजे लगभग क्लास 8 और 9 के बच्चे अचानक से बेहोश होने लगे। धीरे धीरे बच्चे की संख्या दर्जन से अधिक हो गए इसके बाद स्कूल के प्राचार्य उस क्लास के सभी बच्चे को बाहर निकालें तथा दर्जन से अधिक बच्चे को स्मार्ट क्लास में शिफ्ट कर उनके गार्जियन को सूचित किया। जिसके बाद गार्जियन स्कूल पहुंचकर अपने बच्चे को अपने साथ स्थानीय नर्सिंग होम ले गये जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि उस क्लास में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चे बेहोश हो गए थे। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप सी मच गई और आनन-फानन में माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल को छुट्टी कर दी गई। सभी बच्चे अपने-अपने घर को चले गए तथा बाकी बेहोश बच्चे उनके गार्जियन के इंतजार में वही रुके रहे। जिसके बाद बच्चे के गार्जियन पहुंचकर पांच बच्चे को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तथा तीन बच्चे को शक्ति नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। बाकी अन्य बच्चे की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।बेहोश बच्चे के परिजनों ने मीडिया को बताया कि जिस तरह से माउंट ब्रेसिया क्लास में एक ही सेक्शन में सौ से अधिक बच्चे को बैठाया जाता है तथा किसी तरह की कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जैसे पंखा वगैरह पूरी तरह से बंद है। बच्चे को पूरी तरह से ठूंस ठूंस कर पढ़ाया जाता है और फीस के नाम पर अधिक पैसा भी लिया जाता है और सुविधा कुछ भी नही है।

कुछ बच्चों के गार्जियन नाम नहीं छापने और कैमरा में नहीं आने का गुज़ारिश कर मीडिया से कही और कई गार्जियन स्कूल के बाहर तीखा विरोध भी जता रहे थे। कुछ गार्जियन का कहना है कि जिस तरह से स्कूल में सुविधा होनी चाहिए थी वह सुविधा स्कूल में पूरी तरह से नदारद है।वही माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री गुहा ने दूरभाष पर मीडिया को बताया कि 8 से 10 बच्चे बेहोश हुई है तथा उनकी गार्जियन को सूचित कर उनके हवाले और सुपुर्द कर दिया गया है जबकि एक पेरेंट्स से बात भी हुई है तो वह अपने बच्चे को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे हैं और उन्होंने बताया कि बच्चे की बेहोशी की वजह मौसम की वजह से ही है या फिर किसी तरह का गैस रिसाव हवा में आ जाने से हो। बच्चे बेहोश हुए है इस वजह से सभी बच्चे को तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी गई है। स्कूल प्रबंधन की ओर से सब जांच में जुटे हुए हैं कि आखिर में इस तरह की घटना कैसे और क्यों हुई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *