मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता -उपायुक्त
गोड्डा कार्यालय
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आज उपायुक्त किरण पासी ने जनंसख्या नियंत्रण पर चर्चा कर सामजिक दायित्व का निर्वाहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिये जाने से कुछ ही वर्षों में जनसंख्या के मामले में हमारा देश सभी को पीछे छोड़ देंगे। ऐसे में इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है ताकि बच्चों को सही तरीके से शिक्षा के अलावा भरण.पोषण की सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में परिवार नियोजन की जरूरत के साथ लिगानुपात समानता के साथ मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे गांव.गांव में लोगों को जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक कर सकें जिससे सीमित जनसंख्या के आधार पर हर आमजन मानस को उचित लाभ मिल सके।ज्ञात हो कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर देश में बढ़ती जनसंख्या को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।