माननीय विधायक धनबाद ने की उपायुक्त से मुलाकात

0

खराब सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पानी सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा

माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने आज उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह से मुलाकात कर खराब सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पानी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

माननीय विधायक ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त से ब्लैक फिल्म लगे वाहन तथा वाहनों में बेतरतीब तरीके से लिखे गए नंबर प्लेट के लिए एक पखवाड़े तक लगातार सघन अभियान चलाने की मांग की। साथ जिले के चौक चौराहों पर लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब होने के संबंध में भी चर्चा की।

बैठक के दौरान माननीय विधायक ने गया पुल पर लगने वाले जाम से उपायुुक्त को अवगत कराया। भेलाटांड़ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विशेष विद्युत आपूर्ति लाइन देने के लिए बिजली, पेयजलापूर्ति एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक करने का सुझाव दिया।

उन्होंने बिचाली की समस्या के संबंध में भी उपायुक्त से बात की। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नरमी बरतते हुए सुगम रास्ता निकालने के लिए कहा। साथ ही ब्लैक फिल्म लगे वाहन एवं बेतरतीब तरीके से लिखे गए नंबर प्लेट के लिए विशेष अभियान चलाने, खराब सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed