मानव अधिकार प्रोटेक्शन एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट 

धनबाद: रविवार को मानव अधिकार प्रोटेक्शन और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन नावाडीह, विनोद बिहारी चौक स्थित कावेरी रेस्टोरेंट के सभागार में किया गया। 

सामारोह में युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने, समय-समय पर स्वयं जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने वाले युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के संस्थापक सह भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज के संयुक्त सचिव एवं समारोह के मुख्य अतिथि दिलीप सिंह समेत अन्य रक्तदाताओं को अंगवस्त्र ओढाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी रक्तदाताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटीज की ओर से मानव अधिकार के पदाधिकारिओं को समाज में महत्वपूर्ण योगदानों के लिए  सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि दिलीप सिंह ने कहा कि युवाओं की जिम्मेवारी है कि वे रक्तदान शिविरों में बढ़ चढ़कर रक्तदान करें। न सिर्फ खुद रक्तदान करें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। रक्तदान एक महाकल्याणकारी कार्य है और इससे दूसरों की जान बचती है। 

रक्तदान शिविर में अशर्फी हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर के मनीष, प्रदीप और उनकी टीम का रक्त संग्रह करने में योगदान किया। कार्यक्रम में जरूरतमंदों के लिए 50 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर में मानव अधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह, प्रदेश सचिव सुदिस्ट कुमार, महासचिव  मुख्तार अहमद व कौशिक मिश्रा, जिलासचिव जमीर आरिफ, महिला अध्यक्ष गीता सिंह, संगीत सिंह, बालेश्वर कुशवाहा, प्रमोद पासवान,संजय सिंह,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटीज की नोडल पदाधिकारी,ब्लड बेनजीर परवीन, एम्बुलेंस सर्विस के नोडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, समेत दोनों संस्थाओं के कई सदस्य एवं रक्तदाता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed